ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: साढे़ तीन क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा मनासा पुलिस ने...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
 जावद /मनासाअवैध रूप से डोडा चूरा तस्करी करने के आरोप में मनासा पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से ट्रक से भ...

 जावद /मनासाअवैध रूप से डोडा चूरा तस्करी करने के आरोप में मनासा पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से ट्रक से भरा करीब 3 क्विंटल 67 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा जप्त किया गया जानकारी के अनुसार मनासा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीबी 1985 में पेपर रोल कार्टून एवं प्याज के कट्टों के ऊपर प्लास्टिक के बोरे में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा ग्राम बर्डिया से भरकर राजस्थान की तरफ से पंजाब की ओर जा रहा है सूचना पर से पुलिस थाना मनासा की टीम द्वारा मंदसौर रोड झंवर पेट्रोल पंप के सामने नाकाबंदी कर ट्रक को रोका गया ट्रक के ऊपर काले त्रिपाल को हटाकर तलाशी लेने पर काले प्लास्टिक के बोरे में डोडा चुरा पाया जाने पर ट्रक में सवार तीन व्यक्तियों से नाम पते की जानकारी लेते नरेंद्र कुमार रमेश चंद ब्राह्मण निवासी ईश्वर कॉलोनी कांगड़ा हाल मुकाम बर्राना थाना मनासा मनदीप सिंह पिता धर्म सिंह सिख जाट निवासी सेफलाबाद फतुधीगा कपूरथला पंजाब और जितेश कुमार पिता श्री लाल कुशवाह निवासी बगलाई करबी नगर चित्रकूट उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपियों से डोडा चूरा स्त्रोत के संबंध में जानकारी प्राप्त करते अमर लाल पिता मथुरा लाल मालवीय बांसवाड़ा निवासी बर्डिया थाना मनासा जिला नीमच से लाना बताना साथ ही मसूदा राजस्थान के पास हरियाणा ढाबा पर आने वाले व्यक्ति को देना बताया गया जब्त अवैध डंडा चुरा का मूल्य ₹7 लाख 36 हजार का मूल्य बताया गया आरोपियों के विरुद्ध थाना मनासा में अपराध क्रमांक 591/18 धारा 8/15, 29 व 25 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

About Author

Advertisement

 
Top