ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: 1 क्विंटल 91 किलो अवैध डोडा चुरा जब्त, 1 गिरफ्तार आखीर ये डोडा चुरा आ कहा से रहा...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
चित्तौड़गढ़ जिले की पारसोली थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में 191 किलो अवैध अफीम डो...

चित्तौड़गढ़ जिले की पारसोली थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में 191 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा व पीकअप जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के निर्देशन में लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वृत्ताधिकारी बेगूं विजय कुमार के मार्गदर्शन में थानाधिकारी पारसोली संजय कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम हैड कांस्टेबल प्रेम सिंह, कॉन्स्टेबल दुर्गेश,सतीश व लोकेश के साथ फोरलेन हाइवे रोड सरहद बिछोर पर के दौरान एक बोलेरो पीकअप गाड़ी को रुका कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुरूप एसएचओ द्वारा बोलेरो की तलाशी ली गई तो उसमें अवैध रूप से प्लास्टिक के कट्टों व टाट की बोरियां कुल 7 नग में 191 किलो अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ था, जिसे नियमानुसार जप्त कर पीकअप चालक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में नियमानुसार प्रकरण थाना पारसोली पर दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी बस्सी विनोद कुमार मेनारिया उपनिरीक्षक को सौंपा गया है। अवैध अफीम डोडा चुरा की खरीद फरोख्त के बारे में गिरफ्तार शुदा अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।

About Author

Advertisement

 
Top