ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: आमलीभाट मे करंट लगने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत , घर पर बिजली के कनेक्शन के वायर ठीक कर रहा था मृतक पढ़ें खबर.......
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
सरवानिया महाराज । समीपस्थ गांव आमलीभाट में आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एक 40 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा...

सरवानिया महाराज । समीपस्थ गांव आमलीभाट में आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एक 40 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है मुकेश पिता भेरुलाल बावरी ग्राम आमली भाट अपने कुवें पर ही घर बनाकर रह रहा था । जंहा पर  बिजली हेतु करीब पांच सो छःह सो फीट दुर ग्राम की डीपी से लाईन डालकर बिजली का उपयोग हो रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बिजली के तारो मे से एक तार  टूट गया था जिसमें विद्युत प्रवाह हो रहा था जिसे मृतक मुकेश बावरी खुद ही ठीक कर रहा था की अचानक उसे करंट लगा। जानकारी पर परिजन उसे तत्काल सरवानिया महाराज लाये थे जहां से नीमण रैफर किया गया था बताते है वंहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नीमच सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोपा जावेगा। सरवानिया महाराज विद्युत वितरण कंपनी के जेई श्री गुप्ता ने बताया कि बिजली कंपनी में इस नाम का कोई विद्युत कनेक्शन नहीं है अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो हम उसकी जांच कराते हैं। 
पुलिस चोकी सरवानिया के प्रधान आरक्षक दयाल हाड़ा ने बताया कि आमलीभाट मे करंट की घटना की जानकारी लगी है मुकेश पिता भेरूलाल बावरी की करंट लगने से मौत हो गई है। हमनें मौका मुआयना कर मामले को विवेचना मे लिया है।

About Author

Advertisement

 
Top