ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: मेलान खेड़ा पंचायत एक माह से बंद होने से ग्राम वासी परेशान,नहि लगा रहे अधिकारी ध्यान.....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जगदीश तिवारी मेलान खेड़ा पंचायत एक माह से बंद होने से ग्राम वासी परेशान,नहि लगा रहे अधिकारी ध्यान.....   इस विषय में गांव के आम ...


जगदीश तिवारी
मेलान खेड़ा पंचायत एक माह से बंद होने से ग्राम वासी परेशान,नहि लगा रहे अधिकारी ध्यान..... 
 इस विषय में गांव के आम नागरिक राधेश्याम, बाबूलाल राधेश्याम, गंगाराम आदि ग्रामीण जनता द्वारा बताया गया कि एक माह से बंद पड़ा हुआ है जिससे गांव की समस्या एवं आवश्यक कार्य बंद पड़ा हुआ है इस विषय को लेकर जावद  जनपद पंचायत के उच्च अधिकारी से संवाददाता द्वारा चर्चा करना चाही तो  15 दिन से मोबाइल से संवाददाता चर्चा करना चाहते थे लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया यहां तक कि मोबाइल भी उठाया नहीं इस विषय में संवाददाता द्वारा आज मेलान खेड़ा बंद होने से जनहित देखते हुए आज जावद जनपद पंचायत कार्यालय उच्च अधिकारी से इस कारण जानने हेतु जानकारी लेना चाहिए लेकिन वहां पर भी अधिकारी नहीं मिल पाए नहीं कोई जवाबदार अधिकारी दिखे जावद की पंचायत के प्रभारी कैलाश तिवारी से इस विषय में जानकारी लेना चाहिए तो उन्होंने वर्जन देने से इनकार किया गया यह जानकारी सी ओ साहब ही देंगे हम नहीं दे सकते क्या कारण है वही बताएंगे यह देख कर जावद जनपद पंचायत में कोई जवाबदार अधिकारी  नहीं कोई कर्मचारी देखे गए जो कि संतोष पूर्ण जवाब दे सके वह ग्राम पंचायत मेलान खेड़ा 1 माह से बंद पड़ा है 3 गांव का कार्य में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है इसका जवाब देने वाला जावद जनपद पंचायत में नहीं मिले जानकारी मिली है कि उच्च अधिकारी नीमच बैठक में गए हैं वह आने पर ही जानकारी मिल पाएगी इस विषय को लेकर संवाददाता तहसील अधिकारी एसडीएम के पास  गया और उनसे इस विषय में पूरी जानकारी दी गई तब उन्होंने जनपद पंचायत अधिकारी से इस विषय में चर्चा की गई तो उन्हें जानकारी दी गई कि सही बात है लेकिन सचिव दो पंचायत में नियुक्त है इसलिए एक माह से मिलान खेड़ा पंचायत बंद पड़ी हुई है उसे किसी भी तरह कल कार्यालय खुलाने हेतु कोशिश की जाएगी यह बात जनपद पंचायत के उच्च अधिकारी ने तहसील अधिकारी एसडीएम को बताएं एसडीएम ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया है कि इस समस्या का समाधान अति शीघ्र किया जाएगा मेरे ध्यान में आप ने दिलाया मैं इस ओर अति शीघ्र ग्राम पंचायत कार्यालय खोला जाएगा हो सकता है कल ही सचिव उपस्थित हो सकेगा देखना है कि ग्राम पंचायत कब खुलता है जनपद पंचायत जावद में संतोष प्रद जवाब नहीं देने वाला मिला वह एसडीएम द्वारा संतोष जवाब दिया गया कि कल पंचायत मेलान खेड़ा कार्यालय खुलेगा।

About Author

Advertisement

 
Top