ग्वालियर में बुधवार को बीजेपी नेता पंकज सिकरवार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. करीब आधा दर्जन आरोपियों ने सिकरवार पर अंधा-धुंध फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.हत्या का कारण 2018 में हुए अभिषेक तोमर हत्याकांड की रंजिश माना जा रहा है.
*प्लॉट देखने के बहाने बुलाया*
बीजेपी नेता पंकज आज हजीरा स्थित अपने दफ्तर गए थे. उसी दौरान किसी पार्टी ने प्लॉट देखने के बहाने उन्हें बुलाया. पंकज जब प्लॉट का सौदा करने जा रहे थे. तभी संजय नगर पुल के पास पहुंचे, एक बदमाश ज़मीन पर बैठ गया और उनका रास्ता रोक लिया. पंकज के रुकते ही घात लगाए बैठे उसके और साथी आ गए. सबने मिलकर पंकज को घेर लिया और चारों तरफ से गोलियों की बौछार कर दी. पंकज वहीं गिर पड़े और मौत हो गयी. खबर लगते है पुलिस मौके पर पहुंची. पंकज को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को मौके से 5 खोके मिले हैं.