ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: होटल चेकिंग पर पहुंची पुलिस संचालक ने कहा कौन होते हो आप चेक करने वाले हमारे होटल को,एसा क्या चल रहा था होटल में.... पढ़े पूरी खबर...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
*होटल चेकिंग पर पहुंची पुलिस संचालक ने कहा कौन होते हो आप चेक करने वाले हमारे होटल को* *कुछ समय बाद लॉज के मालिक विद्यासागर राठौर ...

*होटल चेकिंग पर पहुंची पुलिस संचालक ने कहा कौन होते हो आप चेक करने वाले हमारे होटल को*

*कुछ समय बाद लॉज के मालिक विद्यासागर राठौर भी पहुंचे और उन्होंने पुलिस को दोनों को छोड़ने की बात कही*

प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना मैडम के निर्देशन में शहर में स्थित होटल ढाबे लॉज की चेकिंग की गई चेकिंग की कार्रवाई के दौरान सूचना मिली की अंकित लॉज में कुछ अवैध गतिविधियां हो रही है जिस पर मैं एसएचओ एवं एसआई  जवाहरलाल एएसआई भवरलाल हेड कांस्टेबल श्याम लाल व दिगर जाब्ते के अंकित लॉज पर पहुंचे जहां पर रजिस्टर को चेक किया तो एक कमरे में एक व्यक्ति गोपाल पिता गोविंद मीणा निवासी बनेडिया के ठहरे होने का इंद्राज किया हुआ था उस रूम को चेक किया तो उसमें गोपाल पिता गोविंद के साथ एक महिला भी पाई गई जो संदिग्ध अवस्था में थे गोपाल से महिला के बारे में पूछा तो सही जवाब नहीं दे पाया एवं उल्टा जाब्ता पुलिस से उलझने लगा इतने में लॉज का मैनेजर सुरेश पिता कस्तूरचंद वाटर वर्क्स रोड प्रतापगढ़ पी आ गया एवं कहने लगा कि यह तो हमारा रोज का काम है आप चेकिंग करने वाले कौन हो कहते हुए हर दोनों शांति भंग करने पर आमादा हो गए जिस पर हर दोनों को मौके पर गिरफ्तार किया गया थोड़ी देर में लॉज के मालिक विद्याशंकर राठौड़ भी मौके पर आए और दोनों को छोड़ने के लिए कहने लगे
     परंतु पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर दाखिल हवालात किया।

About Author

Advertisement

 
Top