ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: मोरवन बाँध में अभी तक आया मात्र 6 फिट पानी क्षेत्र के किसानों में चिंता व्याप्त,वर्तमान में मोरवन बाँध 28 फिट भरा है...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जगदीश तिवारी मोरवन जावद क्षेत्र की प्रमुख सिंचाई परियोजना वाला बाँध तखतमल जैन मोरवन बाँध इस वर्ष हुई कम बारिश के कारण आधा सावन मास ब...

जगदीश तिवारी
मोरवन जावद क्षेत्र की प्रमुख सिंचाई परियोजना वाला बाँध तखतमल जैन मोरवन बाँध इस वर्ष हुई कम बारिश के कारण आधा सावन मास बीत जाने के बावजूद बाँध में मात्र 6 फिट लानी आया है वर्तमान में मोरवन बाँध मात्र 28 फिट ही जल भरा हुआ है,बाँध लबालब होने में अभी 24फिट पानी की आवश्यकता है,मोरवन बाँध की कुल जल भराव क्षमता 52 फिट है,कम बारिश से क्षेत्र के किसानों में चिंता व्याप्त है किसानों को रबी की फसल की चिंता सताने लगी है, क्यो की करीब 2671 हेक्टयर में इसी बाँध से नहरों के माध्यम से रबी सीजन की फसलें गेंहू व चना की सिंचाई की जाती है मोरवन बांध से गणेशपुरा आकली मुकंदपुरा बरखेड़ा नागपुरिया जावद अठाना, नान पुरिया,रूपपुरा, लालपुरा चौहान खेड़ा मोरवन सहित करीबन 26 गाँव के किसान नहर के माध्यम से रबी की फसल के लिए पानी लेते है क्षेत्र के किसान इसी बाँध के पानी पर निर्भर रहते है,जावद व सरवानिया महाराज नगर परिषद के पेयजल की आपूर्ति भी इसी बाँध के निस्तारण क्षेत्र में बने कुओ से होती है बाँध में मात्र 6 फिट पानी ही आना वाकई में क्षेत्र के किसानों के लिए चिंता का विषय हैअब देखना है बाकी बारिश में कितना पानी बाँध में आता है।

About Author

Advertisement

 
Top