ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: कच्चे मकान की दिवार गिरी , वाटरटेंक क्षतिग्रस्त पढ़ें खबर......
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जगदीश तिवारी  सरवानिया महाराज । समीपस्थ ग्राम पंचायत आमलीभाट के  कस्बा आमलीभाट मे रविवार सुबह झमाझम बारिश के चलते कच्चे मकान की दिवा...

जगदीश तिवारी 
सरवानिया महाराज । समीपस्थ ग्राम पंचायत आमलीभाट के  कस्बा आमलीभाट मे रविवार सुबह झमाझम बारिश के चलते कच्चे मकान की दिवार भरभराकर गिर गयी गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। सरपंच मुकेश भट्ट ने बताया कि स्थानीय निवासी गोविंद दास बैरागी के कच्चे मकान की दिवार बरसात में भरभराकर गिर गयी जिसके कारण पास मे ही बने गोविंद दास के भाई का वाटर टेंक क्षतिग्रस्त हो गया। मौका पंचनामा बनाने के लिए हल्का पटवारी को सुचना दी गई। गनीमत रही की दिवार गिरी उस समय वंहा पर कोई नहीं था।

About Author

Advertisement

 
Top