ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: पत्थर पर लिखा एक नाम और फिर उफनते झरने में कूद गयी महिला, क्या था नाम पढ़े पूरी खबर....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
मध्यप्रदेश के मंडला के निवास इलाके में एक महिला ने उफनते वॉटर फॉल में कूदकर आत्महत्या कर ली. अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है. सुसाइड...


मध्यप्रदेश के मंडला के निवास इलाके में एक महिला ने उफनते वॉटर फॉल में कूदकर आत्महत्या कर ली. अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है. सुसाइड से पहले महिला घुघरा जल प्रपात पर आयी. वहां एकदम किनारे पर वो करीब दो घंटे तक बेचैनी में चहल-कदमी करती रही. वो कभी बैठती तो कभी उठकर टहलती रही. आसपास तमाम सैलानी भी वहां मौजूद थे. उसकी हरकतें देखकर सैलानियों ने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को इसकी खबर दी. लेकिन पुलिस समय रहते मौके पर नहीं पहुंची. इस बीच महिला ने अचानक वॉटर फॉल में छलांग लगा दी. बाद में उसकी लाश मिली।



About Author

Advertisement

 
Top