ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: मानसून में फंगल इंफेक्शन के घरेलू उपाय ,बारिश के मौसम में फंगल संक्रमण होना सबसे आम बात हैं....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
यहां जानिए इन्हें रोकने के टिप्स…….बेशक सभी मौसमों की अपनी स्किनकेयर रूटीन होती हैं लेकिन मॉनसून में स्किनकेयर अधिक महत्वपूर्ण हो जाती...

यहां जानिए इन्हें रोकने के टिप्स…….बेशक सभी मौसमों की अपनी स्किनकेयर रूटीन होती हैं लेकिन मॉनसून में स्किनकेयर अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। और इसका कारण हमेशा गीला, आर्द्र मौसम है जो समय पर ध्यान नहीं दिए जाने पर कई प्रकार की त्वचा संबंधी समस्याओं को जन्म देता है। त्वचा रोग विशेषज्ञ कहते हैं “फंगल संक्रमण बारिश के मौसम की सबसे आम शिकायतें हैं। अपनी त्वचा को लंबे समय तक गीला न रखें। गुनगुने पानी से स्नान करना और एंटी-फंगल क्रीम, साबुन और पाउडर का उपयोग करना फंगल इंफेक्शन से निपटने में प्रभावी साबित होगा। इनमें से कुछ सामान्य संक्रमण एथलीट फुट, दाद, या गीले नम कपड़ों के कारण होने वाली खुजली हैं। “यहाँ मानसून में फंगल इंफेक्शन से बचाव के कुछ सुझाव दिए गए हैं …

बरसात का मौसम किसे अच्छा नहीं लगता है, हर व्यक्ति बारिश के पानी में भीगना चाहता है। मानसून हमारे चारों ओर हरियाली लाता है इसके अलावा बरसात कई प्रकार के रोग और बिमारियों को भी अपने साथ लाती हैं। मानसून में फंगल इन्फेक्शन होना आम बात है और अधिकांश लोग इस समस्या से परेशान रहते हैं। फंगल संक्रमण (fungal infections) एक आम प्रकार का संक्रमण है। फंगल इंफेक्शन होने का मुख्य कारण नमी का होना होता हैं। बरसात के पानी के कारण हमारे शरीर में नमी बनी रहती है जिसके कारण हमारी स्किन पर फंगल इंफेक्शन हो जाता है। फंगल इंफेक्शन को सामान्यतः सभी लोग दाद के रूप में जानते हैं। आइये विस्तार जाते है कि आप किस प्रकार से मानसून में फंगल इंफेक्शन से बच सकते हैं।

About Author

Advertisement

 
Top