ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: सरवानिया पुलिस ने दबोचा बाइक चोर को, चोरी की बाइक बरामद.....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
     सरवानिया महाराज । सरवानिया महाराज पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कल दोपहर पश्चात सरवानिया महाराज के वार्ड क्रमांक 4 निवासी र...



    सरवानिया महाराज । सरवानिया महाराज पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कल दोपहर पश्चात सरवानिया महाराज के वार्ड क्रमांक 4 निवासी रशीद खान द्वारा अपनी बाइक क्रमांक MP 44 MG 9711 की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मोरवन के समीप से मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 44 एमजी 9711 के होने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी के आरोपी धर्मेंद्र पिता लाल सिंह बावरी उम्र 27 वर्ष निवासी सेजावास थाना मनासा  से उक्त मोटरसाइकिल बरामद करते हुए गिरफ्तार कर चोरी की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध  किया गया ।

About Author

Advertisement

 
Top