ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: चमोली में बादल फटने से आया सैलाब, तेज धार नदी में बह गई चार दुकानें, तीन लोग लापता....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
उत्तराखंड में बारिश का प्रकोप जारी है। राज्य के चमोली जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है। यहां बादल फटने के कारण भारी नुकसान हुआ ह...

उत्तराखंड में बारिश का प्रकोप जारी है। राज्य के चमोली जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है। यहां बादल फटने के कारण भारी नुकसान हुआ है। दरअसल रविवार रात चमोली जनपद के घाट ब्लाक के लाखी गांव में बादल फटने की यह घटना हुई जिसमें 4 दुकाने नदी में बह गई है। इसके साथ ही कई मवेशिया भी मंदाकिनी नदी में बह गए।
इस घटना में लाखी गांव में रहने वाले एक ही परिवार के 3 सदस्य भी लापता हो गए हैं।उनकी तलाश जारी है, फिलहाल वहां भय का माहौल बना हुआ है। सड़के बंद होने के कारण प्रशासन को लाखी गांव में सहायता पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस वक्त चमोली की सभी नदिया उफान पर है और इसी वजह से घटना स्थल पर प्रशासन द्वारा नदी के निकट रहने वाले लोगों के मकान खाली कराए जा रहे हैं।
इससे पहले रविवार को देहरादून जिले में शूटिंग रेंज के पास एक नदी में दो छात्र बह गए। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के कारण लगातार पहाड़ियों से पत्थर गिर रहे हैं। इससे पहले शनिवार को चमोली-लामबगड़ में भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा था।

About Author

Advertisement

 
Top