मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान और वृन्दावन के प्रेम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने यहां के मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी है. एसएसपी शलभ माथुर ने सोमवार को इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. वहीं मंदिर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मौके पर एटीएस के कमांडो दस्ते को तैनात किया गया है. एसएसपी ने बताया कि धमकी देने वाले आरोपी की पहचान अजय राजौरा के रूप में हुई हैं.
*मंदिर के रिसेप्शन पर आया था फोन...*