ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: देवनारायण जयंती पर देव सेना ने निकाली भव्य शोभायात्रा....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
सिंगोली- समीपस्थ ग्राम तुरकियां मे देवनारायण जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय देव सेना द्वारा देवनारायण मंदिर पर भगवान देवनारायण की जयंती ...

सिंगोली- समीपस्थ ग्राम तुरकियां मे देवनारायण जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय देव सेना द्वारा देवनारायण मंदिर पर भगवान देवनारायण की जयंती धुम धाम से मनाते हुए शौभा यात्रा निकाली गई । शौभा यात्रा ग्राम तुरकियां से आरंभ  होकर सिंगोली नगर में भ्रमण करतें हुए वार्ड नंबर 13 में स्थित गूर्जर समाज के मंदिर पर पहुंची जहाँ पर भगवान देवनारायण की पूजा अर्चना की गई ।नगर भ्रमण ओर पूजा अर्चना  के पश्चात शौभा यात्रा पुनः तुरकियां देवनारायण मंदिर पर पहुंची जहाँ  समाज जनों द्वारा महाआरती की गई । महाआरती के बाद सभी का प्रसादी का कार्यक्रम रहा जिसमे तुरकियां,सिंगोली,बड़ी,खवाई,पाटन,मनोहरपुरा,कुंवर जी की खेड़ी , केसरपुरा, सागा की बड़ी, कानोड, माना, तम्बोलिया,आदी गाँवों के लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर देव सेना के कन्हैया लाल,सुखलाल,रंगलाल,राजू,बाबू लाल,देवीलाल,रामलाल,शंकर लाल नंदलाला, संजय कुमार,भागूता, आदी गूर्जर समाज के लोग उपस्थित थे महिलाओ ने भी शौभा यात्रा में बढ चढ़ कर हिस्सा लिया ओर रास्ते भर युवा तथा महिलाएं नचाते गाते चल रहें थे ।

About Author

Advertisement

 
Top