ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: मध्य प्रदेश की इस मंडी में राष्ट्रगान से होती है दिन की शुरूआत....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
हरदा(मप्र) हरदा मंडी प्रबंधन ने लोगों में राष्ट्रवाद की भावना लाने के लिए नई पहल शुरू की है. उपज नीलामी के पहले मंडी में प्रतिदिन...



हरदा(मप्र) हरदा मंडी प्रबंधन ने लोगों में राष्ट्रवाद की भावना लाने के लिए नई पहल शुरू की है. उपज नीलामी के पहले मंडी में प्रतिदिन राष्ट्रगान गाया जा रहा है. सुबह 11 बजे मंडी परिसर में लाउडस्पीकर से राष्ट्रगान शुरू होते ही सभी राष्ट्रगान गाते हैं. पूरे प्रदेश में एकमात्र हरदा कृषि उपज मंडी है जहां किसान व्यापारी कर्मचारी प्रतिदिन राष्ट्रगान करते हैं. मंडी में आने वाले किसान भी राष्ट्र भक्ति की इस पहल की सराहना कर रहे हैं.
*चर्चा में है मंडी परिसर का राष्ट्रगान*
पहले कृषि उपज मंडी में किसान उपज बेचने आते थे, लेकिन अब हरदा मंडी में किसान देशप्रेम की भावना को भी मजबूत कर रहे हैं. प्रदेश की सबसे बड़ी मंडियों में शामिल हरदा कृषि उपज मंडी अपनी अनूठी पहल से चर्चा में है. हरदा मंडी परिसर में रोज राष्ट्रगान किया जा रहा है. नीलामी के पहले 52 सेकंड तक राष्ट्रगान जन-गण-मन सुनाई देता है. मंडी में मौजूद हर व्यक्ति राष्ट्रगान के सम्मान में अपने स्थान पर खड़ा हो जाता है.।



About Author

Advertisement

 
Top