विनोद सावला
गांव हरवार में देवनारायण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देवनारायण मंदिर से ट्रैक्टर में भव्य झांकी निकाली गई शोभा यात्रा गांव के वीर तेजाजी मंदिर पर पहुंची , जहां पूजा अर्चना की गई फिर गांव के प्रमुख मार्गो से होकर निकली। अखाड़े के साथ कलाकारों ने जगह-जगह चौराहों पर हैरतअंगेज व्यायाम, कलाओं का प्रदर्शन किया। जुलूस में देवनारायण भक्तों ने भक्ति गीतों पर खूब नृत्य किया जुलूस में सैकड़ों देवनारायण भक्त महिला पुरुष युवा शामिल हुए डीजे की धुन पर बरसते गरजते पानी में भीगते रहे भक्त नाचते रहे पूरे गांव में प्रसाद वितरित हुई जुलूस पुनः देवनारायण मंदिर पहुंचा जहां देवरे पर आरती पूजन के साथ जुलूस का समापन हुआ।