ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में शिवरात्रि पर चूल का आयोजन 21 फरवरी को.....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावी - कमल सरोवर की नगरी जावी के उत्तर दिशा में जावी - सरवानिया महाराज मार्ग पर प्राचीन श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर शिव स्वरूप श्री नाथों...


जावी - कमल सरोवर की नगरी जावी के उत्तर दिशा में जावी - सरवानिया महाराज मार्ग पर प्राचीन श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर शिव स्वरूप श्री नाथों के नाथ अगोरी नाथ और श्री गुर्जरखेड़ा सरकार (सगस बावजी) के आशीर्वाद से श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबन्ध समिति एव सेवादार समिति के तत्वावधान में 21 फरवरी को शिवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार दोनों देवताओं का अभिषेक, चौला चढ़ाना, हवन, देवताओं व चूल का पूजन कर चूल प्रज्ज्वलित कर महा आरती की जाएगी। ततपश्चात शिवस्वरूप नाथों के नाथ अगोरी नाथ 41 कुओं के एकत्रित जल द्वारा भरे कलश के जल से स्नान कर कलश मस्तक व सीने पर फोड़ेंगे। फिर बाघम्बरी धारण कर भस्मी व अग्निस्नान लेते हुए चूल में निकलेगें। फिर सभी देवता और देवसेवक चूल में निकलेंगे। ततपश्चात भक्तजन, माताएं, बहिनें, बच्चे चूल में निकलेंगे। चूल के आयोजन के बाद शिवस्वरूप श्री नाथों के नाथ अगोरी नाथ उपस्थित जनसमुदाय को आशीर्वाद देंगे और जीवन को खुशहाल जीने का मार्ग बताएंगे। फिर भंडारे का आयोजन होगा। आयोजन समिति ने अंचल के समस्त धर्मप्रेमी जनता, माताओं, बहिनों, भक्तजनों से अनुरोध किया है कि अधिकाधिक संख्या में पधारकर आयोजन में सहभागिता करें और अपने जीवन को धन्य बनावें। उक्त जानकारी प्रबंध समिति प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी ने दी।

About Author

Advertisement

 
Top