नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली औऱ एनसीआर (NCR) के कई इलाकों में रविवार को मौसम ने सुबह-सुबह ही अचानक से करवट लिया.घने बादल छा गए और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के साथ बारिश भी हुई. बताया जा रहा है कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी भारत को रविवार से प्रभावित करेगा.इस कारण रविवार से बुधवार तक क्षेत्र में काफी भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने हालांकि पहले ही मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान जताया था.
*दिल्ली-एनसीआर में 7 मई तक आंधी-बारिश के आसार*
इससे पहले आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में 7 मई तक बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की थी.वैसे स्काईमेट वेदर ने रविवार तक मौमस साफ रहने का पूर्वानुमान जताया था. स्काईमेट वेदर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार से मौसम बदल सकता है.इस दौरान अगले तीन दिनों तक यहां बादल छाए रह सकते हैं औऱ साथ ही बारिश होने की संभावना भी है।