मन्दसौर। पशु-पक्षी प्रेमी एवं गौ आरोग्य सेवा समिति के अध्यक्ष ओम बड़ोदिया प्रतिदिन पशु पक्षी प्रेमियों के रक्षा हेतु प्रयत्नशील है। मंदसौर व आसपास क्षेत्रों में जहां भी कोई मवेशी, पशु, पक्षी घायल या तकलीफ में होता है तो ओम बड़ोदिया खबर लगने पर उसकी सेवा में तुरंत पहुंच जाते है।
ऐसा ही वाक्या 28 मई, बुधवार को प्रातःकाल घटित हुआ। ओम बड़ोदिया को मोबाइल पर सूचना मिली की कुमावत धर्मशाला के पास स्थित कुएं में गाय गिर गई है तथा पानी में छटपटा रही है। खबर मिलते ही श्री बड़ोदिया मौके पर पहुंचे तथा ग्वाला समाज एवं नपा कर्मचारियों की मदद से रस्सियों के द्वारा गाय को सुरक्षित व सकुशल कुएं से बाहर निकाला। इस दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों ने श्री बड़ोदिया के कार्य की सराहना करते हुए उनको आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि श्री बड़ोदिया पूर्व में इस तरह की घटनाओं से कुएं में गिरे पशुओं को रेस्क्यू कर जान बचा चुके है।
इसी दौरान उन्हें खबर मिली की पीजी कॉलेज रोड़ पर किसी वाहन की दुर्घटना से बंदर को टक्कर मार दी है। श्री बड़ोदिया घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि दुर्घटना में बंदर को गंभीर चोंट आई है तथा उसकी मृत्यु हो गई है। जिस पर वहां उपस्थित विधायक प्रतिनिधि तरूण खीची सहित अन्य लोगों की मदद से बंदर को मुक्तिधाम ले जाया गया तथा वहां श्री बड़ोदिया ने बंदर का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया।
ओम बड़ोदिया ने बताया कि कई बार देखा जाता है कि सार्वजनिक कुओं को ढका नहीं जाता है या कुवा पर मुंडेर नहीं होती है। ऐसे में कई बार गाय, कुत्ते व अन्य पशु उसमें गिर जाते है। समय पर खबर नहीं लगने पर वह कुएं में ही डूबकर या गिरकर मर जाते है। इंसानों की गलती का खामियाजा पशुओं को भुगतना पड़ता है।
आपने जिला प्रशासन, नगरपालिका सहित कुवा मालिकों से अनुरोध किया है कि वे ऐसे कुवा को ढकने के व्यापक प्रबंध करे जिससे बेजुबान मुक पशु दुर्घटनाग्रस्त होने से बच सके। कहीं ऐसी कोई घटना अगर दिखाई देती है तो ओम बड़ोदिया मो.नं. 7999778926, 9424034388 पर सूचना देवे।