ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: स्थाई व अस्थाई सफाई मित्र नगर परिषद रतनगढ़ में हुए लामबंद ज्ञापन के माध्यम से की मांग जिन कर्मचारियों को बन्द किया है पुनः सफाई कार्य पर रखा जाए अन्यथा 6 मई से कार्य बंद......
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
रतनगढ़ प्राप्त जानकारी अनुसार जो सफाई मित्र 3 वर्ष 4 महिने से कार्यरत है। उनको आपकी संस्था द्वारा कार्य से बन्द कर दिया गया है वे दिनांक 01/...





रतनगढ़ प्राप्त जानकारी अनुसार जो सफाई मित्र 3 वर्ष 4 महिने से कार्यरत है। उनको आपकी संस्था द्वारा कार्य से बन्द कर दिया गया है वे दिनांक 01/01/2022 से कार्य पर रखे गये थे जिनका 1 वर्ष तक आपकी संस्था द्वारा पेमेन्ट दिया गया था उसके पश्चात   दिनांक 22/05/2023 को आपकी संस्था ने बिना वजह  सफाई कर्मचारियो को ठेका पद्धती मे कर दिया गया। दिनांक 30/04/2025 तक हमारे को कार्य पर निरन्तर रखा गया था तत पश्चात आपकी संस्था द्वारा हमारे को बिना वजह कार्य से एकदम बन्द कर दिया गया है।

 अब हम लोगों को जो बन्द कर दिया गया है हमारे को आपकी संस्था कार्य पर रखा जाय अन्यथा हमारे सभी नये व पुराने सफाई कर्मचारी द्वारा नगर की सेवा ना करते हुए हम सभी कर्मचारी कार्य बन्द कर, आपकी संस्था में नगर परिषद कार्यालय में बैठेगें  इसकी समस्त जवाबदारी नगर परिषद रतनगढ़ की होगी ।

दिनांक -6-5-25 से कार्य बंद

 समस्त सफाई कर्मचारी स्थाई /अस्थाई एवं नियमित कामगार नगर परिषद रतनगढ़

About Author

Advertisement

 
Top