ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति कि बैठक सम्पन्न, सद्भावना भाईचारे के साथ मनाये त्यौहार -थाना प्रभारी वर्मा
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावद में होलिका दहन, धुलेंडी, रंगपंचमी, रंगतेरस सहित आगामी आने वाले त्यौहारो को देखते हुए शांति समिति की बैठक रविवार को नीमच रोड स्थित जनपद ...



जावद में होलिका दहन, धुलेंडी, रंगपंचमी, रंगतेरस सहित आगामी आने वाले त्यौहारो को देखते हुए शांति समिति की बैठक रविवार को नीमच रोड स्थित जनपद पंचायत कक्ष में  सम्पन्न हुई। आगामी त्यौहार सभी सद्भावना ओर भाई चारे के साथ मनाये जिसमें जावद एसडीओपी निकिता सिंह, थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा, तहसीलदार मयूरी जोक, विद्युत विभाग यंत्री सुरेश असवानी, पटवारी कन्हैयालाल खेमवानी, नगर परिषद के अंकित गुप्ता, प्रधान आरक्षक रवि पांडे सहित नगर वासी उपस्थित थे।

About Author

Advertisement

 
Top