ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: राजस्थान में सीएम पर सस्पेंस, मंत्री बन सकते हैं ये चेहरे...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावद/राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है लेकिन राज्य में मुख्यमंत्री कौन होगा अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया। मुख्यमंत्री पद के लि...

जावद/राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है लेकिन राज्य में मुख्यमंत्री कौन होगा अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया। मुख्यमंत्री पद के लिए सचिन पायलट और अशोक गहलोत में से किसी एक के नाम पर मुहर लग सकती है। इस बीच, राजस्थान कैबिनेट में संभावित चेहरों को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।
सूत्रों की मानें तो कुछ चेहरे ऐसे हैं जिनका मंत्री बनना तय माना जा रहा है, वहीं कुछ ऐसे चेहरे भी हैं जिनके मंत्री बनने को लेकर निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन मंत्री पद के लिए इन नाम भी चर्चा है।
कांग्रेस सरकार में सीपी जोशी (नाथद्वारा सीट), बीडी कल्ला (बीकानेर पश्चिम सीट), रघु शर्मा (केकड़ी सीट), महेश जोशी (हवा-महल सीट), राज कुमार शर्मा (नवल गढ़ सीट), लाल चंद कटारिया (झोटवाड़ा सीट), हेमराम चौधरी (गुड़ामालानी सीट), हरीश चौधरी (बायतु सीट), महेंद्र चौधरी (नावां सीट), मंजू मेघवाल (जायल सीट), दीपेंद्र सिंह शेखावत (माधोपुर सीट) मंत्रीमंडल में शामिल हो सकते हैं।

About Author

Advertisement

 
Top