ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: सरोदा में गणित मेले का आयोजन संपन्न...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
अठाना के समीप ग्राम सरोदा में विद्या भारती द्वारा संचालित  सरस्वती शिशु मंदिर सरोदा  में श्री निवास रामानुजन की जयंती पर गणित मेले का...

अठाना के समीप ग्राम सरोदा में विद्या भारती द्वारा संचालित  सरस्वती शिशु मंदिर सरोदा  में श्री निवास रामानुजन की जयंती पर गणित मेले का आयोजन किया गया।जिसमे अतिथि श्रीओंकार लाल ग्राम पंचायत के उपसरपंच,श्रीगुलाब सिंह  समाजसेवी, श्रीशेलेन्द्र चचेरिया शा. हाई स्कूल के प्राचार्य,शा. हाई स्कूल अध्यापक श्रीमुकेश पिपरिया, श्रीयशवंत टेलर,श्रीउदय सिंह, श्रीमालूम सिंह, श्रीअरविंद सिंह द्वारा महान गणितज्ञ  श्री रामानुजन जी का पूजन किया गया ।हाई स्कूल के प्राचार्य  ने भैया/बहिनो को गणित का  प्रतिदिन सुबह से लेकर दैनिक जीवन मे बहुत ही उपयोगी है ,एक ग्रहस्थ से लेकर उद्योगपति तक गणित की बहुत ही आवश्यकता होती है 
आचार्य,दीदी के मार्गदर्शन में भैया, बहिनों ने मॉडल व प्रोजेक्ट बनाये इस अवसर पर एक प्रदर्शनी भी लगाई और छोटी छोटी दुकानों पर कचोरी, समोसा,पिगल्स,पानी पतासे,जामुन,गन्ना आदि की जमकर पालको,अतिथियो ने खरीददारी कर उत्साह बढ़ाया ओर श्रीगोपाल धाकड़ चड़ोल,श्रीबगदीराम धाकड़ श्रीहजारीलाल धाकड़ आटा, श्री बनेसिंह रूपपुरा आदि उपस्थिति रहे 
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य प्रहलादसिंह राठौड़ द्वारा किया गया।

About Author

Advertisement

 
Top