ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: भाइयों ने मिलकर की विष्णु की हत्या सुवासरा पुलिस ने किया खुलासा...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावद/ सुवासरा सुवासरा पुलिस ने गौशाला के सामने हुई विष्णु की हत्या के मामले में बुधवार को खुलासा किया पुलिस ने इस मामले में दो भाइयों ...

जावद/ सुवासरा सुवासरा पुलिस ने गौशाला के सामने हुई विष्णु की हत्या के मामले में बुधवार को खुलासा किया पुलिस ने इस मामले में दो भाइयों को सुवासरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया और दोनों से खून से सने हुए कपड़े और चाकू भी बरामद कर लिया है पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय में गुरुवार को पेश करेगी थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि 17 दिसंबर को जानवरों की खाल उतारने का काम करने वाले विष्णु अहिरवार की हत्या गौशाला के सामने गणेश मंगरा पर कर दी गई थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया था और जांच शुरू की जांच में सामने आया कि पहले जानवरों की खाल उतारने का ठेका अशोक जाटव और रमेश जाटव के पास था लेकिन विष्णु अहिरवार ने ठेका ले लिया था उसके बाद दोनों भाइयों ने ठान लिया विष्णु ने कई बार विवाह किया था और घटना के दिन दोनों की घटनास्थल पर मौजूद रहने की जानकारी मिली उन्होंने बताया कि इसके बाद हमने दोनों की तलाश शुरू की दोनों भाई अशोक और रमेश को रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया है पुलिस के पूछताछ में बोला सच थाना प्रभारी यादव ने बताया कि दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि जानवरों की खाल उतारने का ठेका विष्णु को मिल जाने के कारण उसकी हत्या चाकू से हमला कर की यादव ने बताया कि दोनों को न्यायालय में गुरुवार को पेश किया जाएगा दोनों से खून से सने हुए कपड़े और चाकू बरामद कर लिया गया है।

About Author

Advertisement

 
Top