ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: शारदा विद्यापीठ अठाना से निधि बाटक्या का राज्य स्तर पर चयन, नगर में खुशी की लहर...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
अठाना स्थानीय शिक्षण संस्थान शारदा विद्यापीठ हाई स्कूल अठाना की होनहार बालिका कुमारी निधि पिता मंगलेश बाटक्या इंस्पायर अवॉर्ड मानक योज...

अठाना स्थानीय शिक्षण संस्थान शारदा विद्यापीठ हाई स्कूल अठाना की होनहार बालिका कुमारी निधि पिता मंगलेश बाटक्या इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया बालिका ने वर्मी कंपोस्ट का मॉडल बनाकर जैविक खेती के माध्यम से किसानों को खेती करने का सुझाव प्रस्तुत किया साथ ही कम लागत पर खेत पर ही इसको तैयार किया जा सकता है इस से उत्पादित होने वाली फसल समाज के लिए लाभप्रद ही नहीं अपितु किसानों को महंगे उर्वरक से भी मुक्ति मिलेगी इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रलय  जी उपाध्याय एवं जिला विज्ञान अधिकारी अनिल जी व्यास ने बालिका के उक्त प्रयास को सराहा तथा भविष्य में शासन द्वारा इस योजना को क्रियान्वयन के लिए अधिक जोर देने का प्रयास करने हेतु इस ओर कदम बढ़ाया जाएगा इस हेतु बालिका का चयन राज्य स्तर पर किया गया ! चयन पर विद्यालय परिवार ने बालिका को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की तथा नगर के गणमान्य नागरिको ने भी बालिका को बधाईया दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की यह जानकारी शाला के संस्था प्रधान जय प्रकाश पांडला द्वारा दी गई।

About Author

Advertisement

 
Top