ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: बिजली के बिलों ने दिया उपभोक्ताओं को झटका....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
भाटखेडी- (उमेश सेन) बिजली के बिलों को लेकर कोरोनावायरस जैसी महामारी के बीच एमपाईबी के आए बिलों को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष देखा गया...

भाटखेडी- (उमेश सेन) बिजली के बिलों को लेकर कोरोनावायरस जैसी महामारी के बीच एमपाईबी के आए बिलों को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष देखा गया है इस समय बिजली की इतनी खपत नहीं होने के बावजूद भी विघुत विभाग द्वारा दिए गए भारी भरकम बिलों के कारण जनता काफी आक्रोश देखा गया है कोरोना जैसी महामारी के कारण  दुकानदारों, मजदूरों व किसानों के व्यवसाय चौपट हो गये है वहीं उपभोक्ताओं इतना बिल कहा से भरे! वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बिलों में संशोधन किया जाए एवं वास्तविक रीडिंग के अनुसार लोगों बिल दिए जाएं! वहीं उपभोक्ता जब अपनी समस्याओं को लैकर विघुत मंडल कार्यालय भाटखेडी में जाते हैं तो उन्हें कर्मचारियों द्वारा संतोषपूर्ण जवाब नहीं दिया जाता है।

About Author

Advertisement

 
Top