ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: हल्का पटवारी द्वारा किसानों को जागरूक के साथ ई के वाई सी ओर किसान आई डि घर घर जाकर बनाई जा रहि है।
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
अठाना आज श्री मान अनुविभागीय अधिकारी महोदय व तहसीलदार तहसील जावद के आदेश अनुसार नगर अठाना वार्ड क्रमांक 2 ओर 3 में ई के वाई सी व फार्मर आई ड...




अठाना आज श्री मान अनुविभागीय अधिकारी महोदय व तहसीलदार तहसील जावद के आदेश अनुसार नगर अठाना वार्ड क्रमांक 2 ओर 3 में ई के वाई सी व फार्मर आई डि के लिए  लोगों को ई केवाईसी करवाने व  फार्मर आईडी बनवाने के लिए गली-गली घर घर घूम कर प्रेरित किया गया इस अवसर पर हल्का पटवारी अक्षय बोराना व युवा कृषक सौम्य शर्मा ,  देव किशन, आशीष  नगर के वार्डों में भ्रमण किया वह लोगों को ई केवाईसी पर फॉर्म रजिस्ट्री करने के लिए प्रेरित किया गया।

शहजाद हुसैन, असलम हुसैन,शकील हुसैन,सलीम हुसैन आदि वार्ड वासी उपस्थित थे।

About Author

Advertisement

 
Top