ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: हड़ताल पर बैठे नगर परिषद रतनगढ़ के सफाई कर्मी मित्रों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा .........
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
रतनगढ़ आज दिनांक 07/05/2025 को नगर परिषद रतनगढ़ के समस्त सफाई कर्मचारी मित्रों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम माननीय तहसीलदार महोदय टप्...




रतनगढ़ आज दिनांक 07/05/2025 को नगर परिषद रतनगढ़ के समस्त सफाई कर्मचारी मित्रों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम माननीय तहसीलदार महोदय टप्पा रतनगढ़ को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की 3 वर्ष 4 महीने से हमारे 22 सफाई कर्मी मित्रों जो नगर परिषद रतनगढ़ में कार्यरत थे उन्हें किसी सूचना न दिए बगैर कार्य से हटा दिया गया है जिसको लेकर रतनगढ़ नगर परिषद के समस्त सफाई कर्मचारी दिनांक 05/05/2025 से हड़ताल पर बैठे हैं पर अभी तक शासन प्रशासन से कर्मचारियों को कोई भी मदद या आश्वासन नहीं मिला है जिसको लेकर आज समस्त सफाई कर्मचारी गण रतनगढ़ नगर परिषद से पैदल चलकर रतनगढ़ तहसील कार्यालय पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया जिसमें समस्त सफाई कर्मचारी मित्र मौजूद थे ।

About Author

Advertisement

 
Top