जावद :: भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी के नेतृत्व मे कल दिनांक 19 दिसम्बर 2018 वार बुधवार को सायंकाल 7.30 बजे लक्ष्मीनाथ मार्ग स्थित प्रकाश सेन की संस्थान नमन् हेयर ड्रेसर्स पर 19 दिसम्बर 1927 मे अमर शहीद पं. रामप्रशाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, ठाकुर रोशन सिंह एवम राजेन्द्र लाहिडी को अंग्रेजी हुकुमत ने फांसी की सजा दी थी ! सुभाष सेना के सदस्यो ने वीर सपुतो के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर 2 मिनिट का मौन रखकर सच्ची श्रद्धाजंली अर्पित की !
इस अवसर पर भारतीय सुभाष सेना अध्यक्ष नारायण सोमानी, श्रवण गोखरु, राजेन्द्र अग्रवाल बोस, अंकुर बिकानेरिया, गुणवंत लोहार विजय पाराशर, विक्रम धाकड, प्रदीप सोनी, राहुल सोनी, नमन् सेन आदी युवाजन उपस्थित थे