बजरंगदल आज से मन्दसौर जिले मे निकालेगा शौर्य यात्रा,राममन्दिर निर्माण का बजरंगी लेंगे संकल्प।
जावद/मन्दसौर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मन्दसौर जिले के सभी प्रखण्ड केंद्रों पर भव्य शौर्य यात्रा आज से निकलना प्रारम्भ होगी। विहिप बजरंगदल द्वारा देशभर में श्री राममन्दिर निर्माण हेतु जनजागरण व अनुष्ठान करने की प्रकिया को तेज कर दिया है और शौर्य यात्राओं के माध्यम से हिंन्दुत्व जागरण के साथ केंद्र सरकार को केंद्र में सीघ्र अध्यादेश लाकर कानून बनाने की मांग भी की जा रही है। ऐसे में मन्दसौर जिले के सभी प्रखण्ड केंद्रों पर शौर्य यात्रा आज से निकलना प्रारम्भ होगी। आज दोपहर बारह बजे से डिगाव प्रखण्ड की शौर्य यात्रा निकलेगी। 23 दिसम्बर को नाहरगढ़ प्रखण्ड की शौर्य यात्रा निकलेगी। 25 दिसम्बर को रैवास-देवड़ा की शौर्य यात्रा निकलेगी।24 दिसम्बर को मल्हारगढ़ प्रखण्ड की शौर्य यात्रा से पूर्व पिपल्यामण्डी में वाहनरैली निकाली जाएगी। 25 दिसम्बर को मल्हारगढ़ प्रखण्ड की शौर्य यात्रा पिपल्यामण्डी नगर में निकलेगी।27 दिसम्बर को दलौदा प्रखण्ड की शौर्य यात्रा निकलेगी।29 दिसम्बर को सीतामऊ प्रखण्ड की शौर्य यात्रा निकलेगी।30 दिसम्बर को बूढा प्रखण्ड की शौर्य यात्रा निकलेगी। 31 दिसम्बर को मन्दसौर के महाराणा प्रताप प्रखण्ड एवं पशुपतिनाथ प्रखण्ड की सामूहिक शौर्य यात्रा निकलेगी। शौर्य यात्राओं के प्रचार प्रसार के साथ विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर सम्पर्क कर रहे है और इसी के साथ एक बार फिर पूरा मन्दसौर जिला बजरंगदल की अभूतपूर्व शौर्य यात्राओं के कारण जय श्री राम के जयकारों से गूंजेगा। डीजे,,भगवा पताकाओ,ढोल,नगाड़ो के साथ पूरे अनुशाशन का पालन करते हुए हजारो बजरंगियो का अपार सैलाब मन्दसौर जिले के सभी प्रखण्ड केंद्रों पर उमड़ेगा। आप सभी सनातनी बन्धुओ से भी विन्रम आग्रह है कि आप भी अपना अमूल्य समय कुछ वक्त हेतु शौर्य यात्रा में प्रदान करे ताकि एक संघठित हिन्दू शक्ति का उदय हो और विधर्मियो,,दुराचारियो के विरुद्ध हम शशक्त होकर जातिगत भेदभावों को भूलकर समरसता से ओतप्रोत होकर एक हो अपनी शक्ति का संचार करे। आज डिगाव प्रखण्ड की शौर्य यात्रा ग्यारह बजे एकत्रीकरण के बाद दोपहर बारह बजे से बस स्टैंड डिगाव से निकलेगी।जय श्री राम। उक्त जानकारी विहिप मन्दसौर जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख देवीदास बैरागी द्वारा दी गयी।मन्दसौर जिले के सभी प्रखण्ड केंद्रों पर प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक,मोबाइल एप,शोशल मीडिया आदि में कार्यरत सभी पत्रकार बन्धु भी बजरंगदल की शौर्य यात्राओं में सादर आमंत्रित ।