जावद :: नगर मे कांग्रेस परिवार से जुडे वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जी एरन के भतिजा व समाजसेवी वासुदेव एरन के सुपुत्र एवम नीमच जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर के खाश समर्थक युवा नेता पंकज एरन के पैर पर चौट हड्डी क्रेक आने से 1 माह का पट्टा आज दिनांक 22 दिसम्बर 2018 वार शनिवार को नीमच हास्पीटल मे पट्टा डाक्टर ने खोल दिया अब पैर पर गर्म पट्टा चढा़या गया हे ! इस्ट मित्रो ने एवम खाशकर युवा नेता नारायण सोमानी सहीत पंकज एरन के उज्जवल भविष्य की कामनाए विदित रहे की मध्यप्रदेश मे चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के स्टार प्रचारक उत्तरप्रदेश राज्य के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष फिल्मी कलाकार राजबब्बर ने दिनांक 24 नवम्बर 2018 वार शनिवार को नीमच रोड स्थित चौपडा मेदान मे चुनावी आमसभा सम्बोधित की आमसभा के समाप्ती के प्रश्चात कांग्रेस नेता पंकज एरन अपनी एक्सल गाडी से बस स्टेण्ड जा रहे तो सामने आने वाली गाडी से टक्करा गए जिससे इनके पैर पर चोट आ गई जावद मे कोई डाक्टर नही होने से नीमच गाडी मे बेठाकर ले गए जहाँ डाक्टर ने पैर पर हड्डी फैक्चर होने से पट्टा चढाया गया ! लेकिन फिर 15 दिन प्रश्चात डाक्टर को पट्टा उतारने के लिए गए लेकिन चोट पर कोई असर नही होने पर 15 दिन का ओर पट्टा चढाया गया !
कांग्रेस नेता पंकज एरन लक्ष्मीनाथ स्थित अपने निवास पर आराम कर रहे थे !