ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: इसलिए 7 महीने में ताजमहल पर घट गए 3.86 लाख पर्यटक....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
आगरा(उप्र) ताजमहल के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है. इस साल एक के बाद एक नियम बनाने के कारण लगातार हर महीने ताजमहल आने वाले पर्य...


आगरा(उप्र) ताजमहल के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है. इस साल एक के बाद एक नियम बनाने के कारण लगातार हर महीने ताजमहल आने वाले पर्यटकों की संख्या घट रही है. जो आगे चलकर बड़ी परेशानी बन सकती है. ताज से जुड़े लोग इसके लिए हर रोज ताजमहल पर थोपे जा रहे नियमों को मान रहे हैं. जिसमे एक बड़ा कारण ताजमहल देखने के लिए मिले 3 घंटे एंट्री करने और दूसरी लाइनों में बीत रहे हैं. अगर साल 2019 में जनवरी से लेकर जुलाई तक के आंकड़ों पर निगाह डालें तो 2018 के मुकाबले 3.86 लाख देशी पर्यटक इन नियमो के चलते आगरा कम आए हैं।



About Author

Advertisement

 
Top